संदेश

इंदिरा गांधी जी के मृत्यु पर कविता

चित्र
मैं जब भी इस कविता को पढ़ता हूँ तो मुझे बहुत दुःख होता है। यह कविता इन्दिरा गाँधी की मृत्यु पर लिखी गई थी।😢😢 मैं लिखते-लिखते रोया था मैं भारी मन से गाता हूँ जो हिम-शिखरों का फूल बनी मैं उनको फूल चढ़ाता हूँ मैंने उनके सिंहासन के विपरीत लिखा कविता गायीं पर उनके ना रहने पर आँखें आँसू भर-भर लायीं रह-रहकर झकझोर रही हैं यादें ख़ूनी आँधी की जैसे दोबारा से हत्या हो गयी महात्मा गाँधी की वो पर्वत राजा की बेटी ऊंची, हो गयी हिमालय से जिसने भारत ऊँचा माना सब धर्मों के देवालय से भूगोल बदलने वाली वो इतिहास बदलकर चली गयी जिससे हर दुश्मन हार गया अपनों के हाथों छली गयी शातिर देशों की माटी ने ये ओछी मक्कारी की है पर घर के ही जयचंदों ने भारत से गद्दारी की है बी.बी.सी. से धमकी देना कायरता है, गद्दारी है हम और किसी को क्या रोयें गोली अपनों ने मारी है हमने मुट्ठी भींची-खोली लेकिन गुस्से को पी डाला हम कई समंदर रोयें हैं हमने पी है गम की हाला हमने अपना गुस्सा रोका पूरे सयंम से काम लिया हिन्दू-सिक्ख भाई-भाई हैं इस नारे को साकार किया लेकिन हिन्दू-सिक्ख भाई हैं ये परिपाटी नीलाम ना हो केवल दो-चार कातिलों से पूर

मेरा गांव मुझसे छूट गया।

मेरा गांव मुझसे छूट गया, एक ऐसा बंधन टूट गया, जिस बंधन में सपने अनेक, उन सपनों को कोई लूट गया, मेरा गांव मुझसे छूट गया..... वो दिन भी क्या थे बचपन के, जब बागों में सब मिलते थे, पतझड़-पुनीत, ऋतु-बसंत सब, यू आया जाया करते थे, मुझसे यह सब अब रूठ गया, मेरा गांव मुझसे छूट गया........ वह बचपन का सुकून कहां ? वह बचपन का जुनून कहां ? जरूरतें अब खून की प्यासी हैं, जीवन में बड़ी उदासी है, चिंताओं के इस सागर में, मैं धीरे-धीरे डूब गया। मेरा गांव मुझसे छूट गया........ है दर्द बहुत इस सीने में, अब नहीं मजा वह जीने में, जब जीते थे आजाद हुए, हम आसमान के नगीने में, बहता पानी सब सूख गया, मेरा गांव मुझसे छूट गया......                        कवि - शोभित उपाध्याय                          #sku arts